स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI ने साल 2024-25 के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) को हाल ही में जारी किया है जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है। ग्रेड ए+ में रोहित, विराट (Virat), जडेजा और बुमराह बरकरार हैं। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें पहली बार केंद्रीय अनुबंध मिला है जिसमें नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?
बीसीसीआई (BCCI) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक वार्षिक रिटेनरशिप प्रणाली है जो क्रिकेटर्स को उनके प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट में योगदान के आधार पर वर्गीकृत और पुरस्कृत करती है। बीसीसीआई के नियमानुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने एक सत्र में 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेले हों। इस मानदंड को पूरा करने पर आप रिटेनरशिप के लिए पात्र हो जाते हैं।

मिलती हैं ये सुविधाएं:
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) में शामिल खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रखता है। उदाहरण के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) में शामिल कोई भी खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस (COE) में निःशुल्क अपनी रिकवरी कर सकता है। खिलाड़ियों को यहां विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा तो मिलती ही है; साथ ही यात्रा भत्ता भी मिलता है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये:
ग्रेड A+-7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A-5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B-3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C-1 करोड़ रुपये सालाना
Tag: #nextindiatimes #centralcontract #BCCI #ViratKohali