38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

नौकरी के बाद शुरू किया AI स्टार्टअप, जानें कौन हैं अरविंद केजरीवाल के दामाद

नई दिल्ली। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में कल आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता जैन, संभव जैन के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। संगीत सेरेमनी में मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी के साथ थिरकते नजर आए। कार्यक्रम में कुछ खास मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था। 20 अप्रैल को हर्षिता (Harshita Jain) और संभव जैन (Sambhav Jain) का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में कई खास लोगों के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-कौन है दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ जिकरा; जिसके डर से घर छोड़ रहे लोग

शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता ने आईआईटी से पढ़ाई की है। उनके पति संभव ने भी दिल्ली आईआईटी से हर्षिता के साथ ही पढ़ाई की है। वर्तमान में संभव जैन एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। संभव जैन और हर्षिता ने कुछ ही महीने पहले स्टार्टअप भी शुरू किया था।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दामाद संभव जैन (Sambhav Jain) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कंपनी का नाम Intract है, जिसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है। इसके अलावा एक और इंटरव्यू में संभव जैन ने बताया था कि अपनी कंपनी शुरू करने से पहले उन्होंने ब्लैकस्टोन में काम किया था। आपको बता दें मौजूदा समय में ब्लैकस्टोन की मार्केट कैपिटल 158.90 बिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 13.26 लाख करोड़ रुपये है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 2014 में IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की। इसके बाद हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की, जहां वे अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई नामी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #SambhavJain #HarshitaJain

RELATED ARTICLE

close button