38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

Ginny & Georgia Season 3 में है गजब का ट्विस्ट, जानें कहां देखें ये सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। पॉपुलर सीरीज ‘गिन्नी एंड जॉर्जिया’ (Ginny & Georgia) एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। लंबे इंतजार के बाद, शो के तीसरे सीजन का टीजर (teaser) आखिरकार रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया (social media) हर तरफ शो की चर्चा हो रही है। फैंस की एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर है। सीजन 2 की धमाकेदार एंडिंग के बाद अब कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां सब कुछ एक बड़ा मोड़ ले चुका है।

यह भी पढ़ें-जब बीच शो में खुल गया था सिंगर का टॉप, तकिए से खुद को ढंकना पड़ा था

Ginny & Georgia टीजर में जॉर्जिया को हथकड़ियों में दिखाया गया है, जो एक पुलिस अफसर के साथ चल रही होती है। उसका डायलॉग, “क्या आप मुझसे नहीं पूछना चाहते कि क्या मैंने यह किया है?” दर्शकों को गहरी उलझन और जिज्ञासा में डाल देता है। दूसरी तरफ गिन्नी को स्कूल और घर की जिम्मेदारियों के बीच जूझते हुए दिखाया गया है। अपने छोटे भाई ऑस्टिन के साथ उसके कुछ इमोशनल मोमेंट्स ये साफ कर देते हैं कि मां की गिरफ्तारी ने पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी है।

शो का पहला एपिसोड जून 2025 में स्ट्रीम होगा। सीरीज़ (Ginny & Georgia) के प्रोडक्शन को 2023 में हरी झंडी मिल चुकी थी, लेकिन राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका और SAG-AFTRA की हड़तालों के चलते इसमें काफी देरी हुई। अब जब ट्रेलर सामने आ चुका है, तो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं। यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिलेगी।

‘गिन्नी एंड जॉर्जिया’ (Ginny & Georgia) अपने ट्विस्ट और इमोशनल कहानी की वजह से फैंस के दिल में खास जगह बना चुकी है। मां-बेटी के रिश्ते में उतार-चढ़ाव, रहस्य, ड्रामा और समाज के अलग-अलग पहलुओं को छूने वाला यह शो पहले दो सीजन से ही काफी पॉपुलर रहा है। अब देखना होगा कि तीसरा सीजन इस इमोशनल सफर को किस दिशा में ले जाता है।

Tag: #nextindiatimes #Ginny&Georgia #entertainment

RELATED ARTICLE

close button