38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

अनुराग कश्यप के लिखे स्क्रीनप्ले ने इस एक्टर को रातों-रात बना दिया था स्टार

मुंबई। फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बीते कुछ दिनों से विवादों के चलते चर्चा में हैं। ‘फुले’ (Phule) फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। इसकी रिलीज रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद अनुराग कश्यप को ब्राह्मण समुदाय ने जमकर ट्रोल किया था।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

अनुराग (Anurag Kashyap) ने आज से 27 साल पहले उस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था, जिसने मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) को रातों-रात स्टार बना दिया था। 5 हजार रुपये लेकर साल 1993 में मुंबई में आए अनुराग के लिए यहां गुजारा करना इतना आसान नहीं था, लेकिन डायरेक्टर की किस्मत ने उनका खूब साथ दिया और अगले ही साल 1994 में उन्हें राम गोपाल वर्मा निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म सत्या (Satya) का स्क्रीनप्ले लिखने का मौका मिला था।

हाल ही में फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने खुलासा किया है कि वो सब बैठकर शराब पी रहे थे और मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म सत्या के लिए 1 रुपये में साइन किया था, इसके बाद अनुराग (Anurag Kashyap) को फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने के लिए दिया और क्योंकि उन्हें घर का रेंट देना था तो एडवांस के तौर पर उन्हें 15 हजार रुपये दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने महज 24 घंटों में फिल्म सत्या का स्क्रीनप्ले लिख दिया था। बाकी की कहानी में उनका साथ एक्टर सौरभ शुक्ला और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने दिया था।

अनुराग (Anurag Kashyap) के स्क्रीनप्ले वाली फिल्म सत्या (1994) ब्लॉकबस्टर निकली और मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) का भी सितारा चमक उठा था। सत्या का मेकिंग बजट 2.5 करोड़ रुपये था और इसने 15 करोड़ रुपये कमाए थे। अनुराग ने इसके बाद मनोज की फिल्म शूल के भी डायलॉग लिखे थे। अनुराग ने कौन, जंग, पांच, पैसा वसूल, ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, रिटर्न ऑफ हनुमान, मुंबई कटिंग, देव डी, गुलाल, उड़ान, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बॉम्बे टॉकिज, अग्ली, बॉम्बे वेलवेट, रमन राघव 2.0, मैडली, मुक्काबाज, भावेश जोशी सुपरहीरो, लस्ट स्टोरीज के लिए स्क्रीनप्ले लिखा है।

Tag: #nextindiatimes #AnuragKashyap #Phule

RELATED ARTICLE

close button