38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

जानें अनन्या पांडे की नेटवर्थ? CHANEL की पहली भारतीय एंबेसडर बनकर होगी इतनी कमाई

मुंबई। अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने बॉलीवुड में काफी तरक्की की है और अपनी खास पहचान बनाई है। आज वह बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने चेहरे में से एक है। एक्ट्रेस अनन्या पांडे पहली बार फिल्मी पर्दे पर वकील का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) उनके करियर की अहम फिल्म है, जो हिट हुई तो एक्ट्रेस की कमाई में बढोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड के साथ काम करने वाली पहली इंडियन वुमेन हैं। 16 अप्रैल को, फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड CHANEL ने बॉलीवुड स्टार को भारत के लिए अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ एक्ट्रेस के करियर के लिए बड़ा मौका है, जो उनकी कमाई में बढोतरी भी हो सकती है। उससे पहले आइए जानते हैं अनन्या पांडे की नेटवर्थ।

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अभी सिर्फ 26 साल की हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 74 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। कथित तौर पर एक्ट्रेस हर महीने 60 लाख और एक साल के अंदर करीब 7 करोड़ रुपये कमाती हैं। इसी साल अनन्या अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं, जिसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है।

अनन्या पांडे की नेटवर्थ (Ananya Pandey net worth) लगभग 74 करोड़ रुपये है। वह CHANEL की पहली भारतीय एंबेसडर बन गई हैं और इससे उनकी कमाई में और वृद्धि होने की उम्मीद है। अगर ‘केसरी चैप्टर 2’ ब्लॉकबस्टर साबित होती है तो अनन्या पांडे को फिल्म की कमाई से एक हिस्सा मिल सकता है, जो उनकी नेट वर्थ में इजाफा कर सकता है। आमतौर पर देखा जाता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद स्टार्स अपनी फीस बढ़ा लेते हैं। ‘केसरी चैप्टर 2’ ब्लॉकबस्टर हुई तो अनन्या भी अपनी फीस बढ़ा सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #AnanyaPandey #Bollywood #Kesari2

RELATED ARTICLE

close button