38 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

PM Awas Yojana के लिए जरूरी हैं ये डॉक्युमेंट्स, जानें कैसे करें अप्लाई?

डेस्क। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत जून 2015 में हुई थी। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को घर प्रदान करना है। इसके लिए सरकार (government) योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करती है। आज हम जानेंगे कि इस योजना के लिए कौन पात्र है इसमें क्या फायदे मिलते हैं और कैसे अप्लाई किया जा सकता है। योजना (scheme) से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स हम आपको बताएंगे।

यह भी पढ़ें-तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

योजना (PM Awas Yojana) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 92.21 लाख लोगों को घर आवंटित कर दिए गए हैं। वहीं सरकार ने इन 10 सालों में 8.07 करोड़ रुपये तक निवेश किए हैं। इस योजना के तहत केवल घर ही नहीं, मनरेगा के तहत रोजगार और फ्री बिजली और पानी की सुविधा भी दी जाती है। योजना (PM Awas Yojana) का लाभ उठाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए। अधिकमत 55 साल की आयु तक के लोग आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक का भारत में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। घर खरीदने के लिए पहले से कोई भी सरकारी अनुदान नहीं लिया हो। उम्मीदवार का निम्न आय वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या फिर मध्यम आय कैटेगरी में आना जरुरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थाई पता का विवरण, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, शपथ पत्र ( जिसमें लिखा हो भारत में कहीं भी आवेदक का पक्का मकान नहीं हो ) और हाउसिंग सोसायटी या सक्षम प्राधिकारी से एनओसी जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगाी।

कैसे करें आवेदन:

सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की आधिकारिक साईट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद मुख्य पेज पर दिए सिटिजन असेसमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन’ के विकल्प पर क्लिक करें। अब ‘इन सीटू स्लम रिडेवलपमेंट’ के विकल्प पर जाएं। यहां आपको आधार नंबर और नाम भरना होगा। इसके बाद विवरण को वेरिफाई करने के लिए चेक पर क्लिक करें। सारी जानकारी अच्छे से भरें; जिसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा भरकर आवेदन को सेव कर लें। सबमिट करते ही आपका प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #PMAwasYojana #governmentscheme

RELATED ARTICLE

close button