38 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

लखनऊ: जी.एस.एम पब्लिक कॉलेज में नशा विरोधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। देश में बढ़ते नशे (drug addiction) के खिलाफ अब जंग जारी है जिसका कार्यक्रम ग्रेट भीम ने सरोजिनी नगर में उत्तर प्रदेश मद्य निषेध विभाग द्वारा जी. एस. एम. पब्लिक कॉलेज में किया गया। Anti-drug awareness कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (chief guest) के तौर पर जयसिंह सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-UP में कहां है सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति, अब क्या होगा इन जमीनों का?

उन्होंने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती के अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर संबोधन किया, जिसमें जीएम पब्लिक कॉलेज में स्कूली बच्चों को नशा विरोधी जन जागरूकता कार्यक्रम (Anti-drug awareness) में नशा नहीं करने पर विचार किया गया और साथ ही उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गयी।

मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारी रमेश कुमार ने नशा विरोधी प्रदर्शनी लगाकर जन जागरूकता (Anti-drug awareness) का कार्यक्रम किया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई एवं नशा से होने वाली घातक बीमारियों पर बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने चित्र बनाकर एवं नशा विरोधी निबंध लिखकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण भी किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिम्मी गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर जैसा बनना है तो शिक्षा को ही अपनाना होगा जिन्होंने अपने ज्ञान से संपूर्ण पृथ्वी पर लिखित संविधान दिया जो प्रत्येक नागरिकों को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की ताकत देते हैं। ग्रेट भीम सम्पादक सन्तोष सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती के उपलक्ष्य पर नशा विरोधी जनजागरूकता का कार्यक्रम (Anti-drug awareness) किया गया। यह कार्यक्रम देश में होने वाली नशे के खिलाफ है।

इस अवसर पर जीएस एम पब्लिक कॉलेज के प्रधानाचार्य नीतीश चन्द्र एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा मद्य निषेध अधिकारी बृज मोहन, श्रीकांत यादव, संकटा प्रसाद यादव, राजत एक्सप्रेस सम्पादक राकेश कश्यप, विशाल कुमार पत्रकार, राजेश कुमार पत्रकार, अनूप श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #Antidrugawareness #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button