36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

Motorola के इस फोन में मिल रहा पेंटिंग बनाने के लिए खास पेन, ऐसे करेगा काम

नई दिल्ली। Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Stylus लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को एक साथ चाहते हैं। भारत में इसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फोन दो कलर्स Pantone Gibraltar Sea और Pantone Surf the Web में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें-बियर कैन या बोतल बंद बियर? जानें दोनों में क्या होता है बेहतर

यही नहीं फोन में खास बिल्ट-इन स्टाइलस है जिससे आप पेंटिंग बना सकते हैं और इस प्राइस में सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है। फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन, MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिल रही है। इसकी बिक्री 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart, Motorola की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

Motorola कंपनी का कहना है कि आप डिवाइस पर खास डिस्काउंट भी ले सकते हैं जहां ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे हैंडसेट का प्राइस 21,999 रुपये रह जाता है। एक्सिस बैंक और आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इस बीच, रिलायंस जियो यूजर्स फोन खरीदने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक और शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग डील सहित 8,000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी ले सकते हैं।

फोन में 6.67-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000nits पीक ब्राइटनेस मिल रही है।डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा है जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह डिवाइस Android 15-बेस्ड Hello UI स्किन के साथ आता है और इसे दो साल के OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #Motorola #MotorolaEdge60Stylus

RELATED ARTICLE

close button