मुंबई। काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं। इवेंट में तनीषा ने ऐसे कपड़े पहने थे, जिसे देखते ही सोशल मीडिया (social media) यूजर्स का पारा चढ़ गया और लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। अपने हालिया लुक को लेकर तनीषा (Tanisha Mukherjee) जमकर ट्रोल हो रही हैं। तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherjee) 13 अप्रैल को वर्ल्ड मैग्जीन (World Magazine) के कॉस्ट्यूम फॉर कॉज गाला इवेंट में पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
दरअसल एक्ट्रेस Tanisha Mukherjee ने एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक मेश मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिस पर बड़े आकार के सफेद कपड़े के गुलाब लगे हुए थे, जिन्हें स्ट्रेटिजी के हिसाब से ऊपरी हिस्से और पीछे की तरफ लगाया गया था। उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट जूलरी और सिर पर एक ड्रामेटिक फेसिनेटर के साथ पूरा किया। बता दें स्टाइल व आउटफिट के कारण बॉलीवुड (Bollywood) की तमाम दिग्गज सेलिब्रिटी भी ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।
भूमि पेडनेकर:
कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के जरिए अपनी काबिलियत साबित कर चुकी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को सोनम कपूर की दीवाली पार्टी में व्हाइट कलर के आउटफिट को पहनने पर ट्रोलर्स (trollers) का सामना करना पड़ा था। यह बैकलेस आउटफिट लोगों को बहुत अधिक रिवीलिंग लगा।

प्रियंका चोपड़ा:
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को कई बार उनके आउटफिट के लिए ट्रोल किया जा चुका है। एक कार्यक्रम में जब उन्होंने एक व्हाइट आउटफिट को स्टाइल किया था, जिसकी नेकलाइन उनकी नाभि तक थी, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर किया। एक बार ब्लाउज के बिना साड़ी स्टाइल करने पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। प्रियंका को कई मौकों पर उनके आउटफिट के कारण ट्रोल होना पड़ा है।

दीपिका पादुकोण:
दीपिका पादुकोण कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती है। लेकिन दीपिका (Deepika Padukone) को कई बार उनके आउटफिट के कारण ट्रोल किया जा चुका है। जब दीपिका ने कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में ऑरेंज कलर के आउटफिट को पहना था, तो उस आउटफिट की लॉन्ग टेल के कारण दीपिका को ट्रोल होना पड़ा था।

नुसरत भरूचा:
नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) भी अपनी ड्रेसिंग के कारण ट्रोल हो चुकी हैं। दरअसल, एक बार नुसरत ने ग्रीन कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। जो वन साइड से काफी रिवीलिंग थी। उन्होंने जब इस आउटफिट में तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #TanishaMukherjee #Bollywood