30.5 C
Lucknow
Tuesday, April 15, 2025

कौन है तहव्वुर राणा की पोल खोलने वाला डेविड हेडली, इस पर अमेरिका मौन क्यों?

मुंबई। मुंबई आतंकी (Mumbai attack) हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत गया है। NIA और R&AW की टीम के सुरक्षा घेरे में स्पेशल प्लेन से वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट पर ही NIA की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मुंबई आंतकी हमले का मास्टारमाइंड तहव्वुर राणा तो भारत के शिकंजे में फंस चुका है लेकिन इस हमले का दूसरा मास्टमाइंड डेविड हेडली (David Headley) अभी भी अमेरिका में है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं नरेंद्र मान; जिन्हें मिली तहव्वुर राणा को फांसी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि डेनमार्क में आतंकी हमले को अंजाम देने के आरोप में वो जेल में बंद है। वह एक पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक है। उसका पिता पाकिस्तानी है और मां अमेरिका से ताल्लुक रखती हैं। अमेरिका की जेल में बंद हेडली (David Headley) का जन्म 30 जून 1960 में अमेरिका में हुआ था। हेडली और राणा (Tahawwur Rana) की मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के बच्चे हेडली को मोहक चाचा कहकर पुकारते थे।

हेडली (David Headley) के मन में भारत के खिलाफ जहर भरा था, जिसका फायदा आतंकी संगठन लश्कर-ए तैबा ने उठाया। संगठन का सरगना प्रमुख हाफिज सईद के साथ हेडली की अच्छी बनती थी। संगठन में हेडली को ट्रेनिंग दी गई। डेविड हेडली ने कहा था कि वह हमलों से पहले आठ बार और उसके बाद एक बार भारत आया था। उसने दो साल तक साइटों पर शोध किया, यहां तक कि शहर के बंदरगाह के चारों ओर नाव से सैर की और अपने कवर के हिस्से के रूप में बॉलीवुड सितारों से दोस्ती की।

डेविड हेडली (David Headley) को भारत न सौंपे जाने की वजह उसकी अमेरिकी जांच एजेंसियों के साथ की गई डील है। इस समझौते में हेडली ने लश्कर-ए-तैयबा, ISI और अल-कायदा के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसके बदले उसे प्रत्यर्पण से छूट मिली। अमेरिका के लिए हेडली एक “संपत्ति” बन गया। भारत ने डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण की मांग कई बार की है।

Tag: #nextindiatimes #DavidHeadley #TahawwurRana #Mumbaiattack

RELATED ARTICLE

close button