38.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

जानिए क्या है हज पर जाने की पूरी प्रक्रिया, कितना लगता है खर्च?

डेस्क। हर साल दुनिया भर से लाखों मुस्लिम श्रद्धालु सऊदी अरब के मक्का में हज (Hajj) यात्रा पर जाते हैं लेकिन हज 2025 से पहले सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारत (India), पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित कुल 14 देशों के नागरिकों के लिए उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट वीज़ा को अस्थायी रूप से जून 2025 तक सस्पेंड कर दिया है। यह रोक हज सीजन (4 जून – 9 जून 2025) खत्म होने तक जारी रहेगी। इस फैसले की सबसे बड़ी वजह गैर-पंजीकृत तीर्थयात्रियों की भीड़ है।

यह भी पढ़ें-वैष्णो देवी मंदिर में न करें ये 10 गलतियां, वरना हो जाएगी जेल

पिछले कुछ वर्षों से बड़ी संख्या में लोग उमराह या विजिट वीज़ा लेकर सऊदी में दाखिल होते हैं और फिर वहीं रुककर गैरकानूनी तरीके से हज (Hajj) में हिस्सा लेते हैं। इससे भीड़ और अव्यवस्था बढ़ जाती है। भारत से हज यात्रा के लिए आवेदन Haj Committee of India के जरिए किया जाता है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होती है।

भारत से हज (Hajj) जाने के लिए एक तय कोटा होता है। अगर आवेदन संख्या कोटे से ज्यादा होती है, तो लॉटरी सिस्टम से चयन किया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों और महिला तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाती है। चयनित लोगों को SMS और ईमेल के जरिए सूचना दी जाती है। चयन के बाद एक निर्धारित तारीख में तीर्थयात्री को भुगतान और मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी होता है। तीर्थयात्रियों को हज पर जाने से पहले वहां के रिवाजों, सुरक्षा टिप्स और सऊदी अरब के नियमों को समझाने के लिए हज कमेटी विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित करती है, जिनमें भाग लेना जरूरी होता है।

अब बात करते हैं हज (Hajj) जाने का खर्चा कितना आता है? जब हज यात्रा पर जाते हैं, तो पूरी हज यात्रा में 40 दिन लगते हैं, इसमें 10 दिन मदीना में रहना पड़ता है और उसके बाद अलग-अलग दिन परम्पराओं का पालन किया जाता है। जो लोग तीन दिन के लिए हज जाते हैं, तारीख 8,9,10 के दिन हज यात्रा करते हैं। हज कमेटी के खर्च के अनुसार देखें तो हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग खर्च आता है। वैसे औसत के हिसाब से हज यात्रा के लिए 3 से 3.5 लाख रुपए देने पड़ते है। वहीं अगर प्राइवेट तरीके से जाते हैं, तो उनका 5 लाख रुपए तक का खर्च आता है।

Tag: #nextindiatimes #Hajj #SaudiArabia #Mecca

RELATED ARTICLE

close button