33.9 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

सिर्फ 2 घंटे के लिए दिखती है ये सड़क, फिर हो जाती है गायब! जानें क्या है रहस्य

डेस्क। क्या आपने कभी ऐसी सड़क (road) के बारे में सुना है जो सिर्फ दो घंटे के लिए ही दिखती है और फिर अचानक गायब हो जाती है? यह कोई रहस्य नहीं बल्कि फ्रांस की एक अनोखी प्राकृतिक संरचना है, जिसे पैसेज डू गोइस (Passage du Gois) कहा जाता है। यह सड़क फ्रांस के अटलांटिक तट पर स्थित नोइरमौटीयर आइलैंड (Noirmoutier Island) को मेनलैंड से जोड़ती है।

यह भी पढ़ें-तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

यह सड़क (road) दिन में केवल दो घंटे के लिए ही दिखाई देती है और फिर समुद्र (sea) में 13 फीट नीचे डूब जाती है। ज्वार (High Tide) के दौरान यह पूरी तरह से पानी में समा जाती है, जिससे इसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है लेकिन जब ज्वार का पानी कम होता है, तब यह सड़क फिर से नजर आने लगती है और लोग इस पर आसानी से चल सकते हैं। इस सड़क को पैसेज डू गोइस के नाम से जाना जाता है। फ्रेंच भाषा में गोइस का मतलब होता है, जूते गीले करते हुए रोड क्रॉस करना।

पैसेज डू गोइस सड़क (road) की लंबाई 4.5 किलोमीटर है। फ्रांस के नक्शे पर इसे पहली बार 1701 में देखा गया था। पहले लोग इस सड़क को पार करना बहुत ही खतरनाक मानते थे। शुरुआत में जब लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी तो लोग इससे डरते थे। ज्वार की वजह से समुद्र (sea) की लहरें जब आगे बढ़ जाती हैं, तो यह सड़क खुद ही पानी में गायब हो जाती है। पहले के समय में लोग आइलैंड (island) तक जाने के लिए बोट्स का इस्तेमाल करते थे। जब इस जगह गाद जमा हुई थी, तब यहां सड़क का निर्माण हुआ।

हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इस सड़क (road) को देखने आते हैं। वे यहां समुद्र के बीचो-बीच सड़क पर ड्राइविंग करने का रोमांचक अनुभव लेते हैं। हालांकि इस सड़क को “दुर्घटनाओं की सड़क” भी कहा जाता है क्योंकि कई बार लोग सही समय का अंदाजा नहीं लगा पाते और ज्वार के दौरान यहां फंस जाते हैं। इस सड़क पर यात्रा करने वालों को समय का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। सरकार ने कई जगह चेतावनी बोर्ड और अलर्ट सिस्टम लगाए हैं ताकि लोग ज्वार के समय फंसने से बच सकें।

Tag: #nextindiatimes #road #France

RELATED ARTICLE

close button