33.7 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

76 हजार रु. तक सस्ती हुई Honda की ये कारें, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली। Honda Cars अप्रैल 2025 में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में नए-जेनरेशन Honda Amage पर कोई छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन इसके दूसरी-जेनरेशन होंडा अमेज पर जबरदस्त डिस्काउंट (discount) दिया जा रहा है। इसके होंडा एलिवेट, होंडा सिटी और होंडा सिटी हाइब्रिड पर 76,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।

यह भी पढ़ें-ट्रेन छूट जाने पर कितना मिलता है रिफंड, सफर पर जाने से पहले जान लें नियम

Honda City:

अप्रैल 2025 में होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर 76,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में होंडा सिटी को 12.28 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

Old Honda Amaze (2nd Gen):

पुराना होंडा अमेज पर 57,200 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह छूट इसके केवल बेस-स्पेक S वेरिएंट पर मिल रहा है। इसके S और VX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.63 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये के बीच हैं। इसके VX वेरिएंट पर मार्च 2025 में छूट दी जा रही थी, लेकिन इस महीने इसपर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

Honda Elevate:

इसके टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 76,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके SV, V और VX पर कुल 56,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अपेक्स एडिशन पर 56,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। भारत में Elevate को 11.91 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

Honda City Hybrid:

होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे भारत में केवल ZX वेरिएंट में पेश की जाती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #Honda #HondaCity

RELATED ARTICLE

close button