27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

सिद्धार्थनगर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए नियुक्ति पत्र, चयन पर उठे सवाल

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के डुमरियागंज (Dumriyaganj) ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (Anganwadi workers) को नियुक्ति पत्र (Appointment letters) वितरित किया गया। आपको बता दे डुमरियागंज ब्लॉक अंतर्गत लगभग 70 लोगों का आंगनबाड़ी में चयन होना था जिसमें से 64 लोगों का चयन हुआ।

यह भी पढ़ें-सिलबट्टे से पति की हत्या कर अंदर खून के धब्बे धो रही थी पत्नी, सन्न रह गए लोग

आज डुमरियागंज (Dumriyaganj) ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकतियों (Anganwadi workers) को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया और उनको सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह से जब सवाल किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों (Anganwadi workers) की अध्यक्षा प्रभावती देवी ने नवनियुक्ति को लेकर आरोप लगाया है। सीडीपीओ डुमरियागंज द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों से वसूली कराई जा रही है और पैसे लेकर नियुक्ति कराया जा रहा है।

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे आए अभी कुछ दिन ही हुए थे और मैं लगातार अपने कार्यों में बिजी रहा और इतने बड़े ब्लॉक में लगभग 70 लोगों के चयन प्रक्रिया में निष्पक्ष तरीके से काम करने में लगे रहे लेकिन जो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अध्यक्षा प्रभावती जी है वो अनर्गल तरीके से मेरे ऊपर आरोप लगा रही है और उनका आरोप पूरी तरीके से निराधार है।

उन्होंने आगे कहा कि हमको लगता है कि वह अपने निजी मामलों को लेकर इस तरीके का आरोप लगा रही है। हालांकि इस बारे में जब नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) से सवाल किया गया कि आपकी नियुक्ति किस आधार पर हुई तो उनका कहना था उन लोगों की नियुक्ति आय प्रमाण पत्र और मेरिट के आधार पर हुआ है। उनके गांव में कई लोगों ने आवेदन किया था लेकिन उनका मेरिट ज्यादा होने की वजह से और आय कम होने की वजह से उनकी नियुक्ति हुई है और उनसे कोई पैसे नहीं लिए गए।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Anganwadiworkers #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button