25.2 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

क्रिकेट ही नहीं यहां से भी होती है मोटी कमाई, जानें Shardul Thakur की नेटवर्थ

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लिए। उन्होंने अपने स्पैल की दूसरी ओवर में दो लगातार गेंद पर दो बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा गया। मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे इस ऑलराउंडर को मोहसिन खान के बाहर होने के बाद LSG ने उनके बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के सभी मैच फ्री में देखने का मौका, Jio लाया ये बेस्ट प्लान

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में डेब्यू साल 2015 में किया था। IPL में अब तक शार्दुल ठाकुर ने 97 मैच खेले है, जिसमें 38 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 307 रन बनाए। वहीं, 97 मैच में से 94 पारियों में उन्होंने 100 विकेट लिए हैं। वहीं, भारत के लिए शार्दुल ने 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती हैं।

उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये, वनडे में एक मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20I मैच में एक मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। शार्दुल ठाकुर ने कई मशहूर ब्रांडों के लिए विज्ञापन किया है। शार्दुल (Shardul Thakur) के सोशल मीडिया के अनुसार, वह PUMA, बैद्यनाथ , स्केचर्स, रियलमी, खादिम , ब्लिट्जपूल, जिलेट इंडिया, हेल एनर्जी और टाटा पावर जैसे ब्रांडों के लिए एडवर्टाइस करते हैं। शार्दुल ठाकुर के पास पालघर, महाराष्ट्र में एक फार्महाउस है।

उनके घर की दीवारों पर अद्भुत डिजाइन, स्टाइलिश सोफे, एक सुंदर भोजन क्षेत्र और एक निजी जिम शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के पास कार कलेक्शन भी उम्दा है। भारतीय क्रिकेटर के पास जो कारें हैं उनमें एक मर्सिडीज एसयूवी (कीमत 2.23 करोड़ रुपये) और एक महिंद्रा थार एसयूवी है। इसके अलावा, शार्दुल कई कोचिंग कैंप्स और बिजनेस से भी कमाई करते हैं।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #ShardulThakur #SRHvsLSG

RELATED ARTICLE

close button