26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

जरूर देख लें ये बेस्ट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, रहस्यों का जंजाल मचा रहा कोहराम

मुंबई। हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों में सस्पेंस और थ्रिलर (suspense-thriller film) काफी ज्यादा होता है। यही वजह है कि भारतीय दर्शक भी अंग्रेजी फिल्में (film) इतने चाव से देखते हैं। बता दें कि विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी कई ऐसी फिल्में (films in India) हैं, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हैं। इन फिल्मों में इतना सस्पेंस है कि आप इन्हें समझने बैठेंगे तो आपका माथा ही घुम जाएगा।

यह भी पढ़ें-…जब राज कपूर से शादी के लिए गृह मंत्री के पास पहुंच गई थी यह एक्ट्रेस

अगर आप भी OTT पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में (suspense-thriller film) देखना चाहते हैं, तो ओटीटी पर ट्रेंड कर रही एक मलयालम फिल्म जरूर देख डालें। कब बजट में तैयार होने वाली इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। मूवी की कहानी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी खूब धमाल मचा रही है।

जिस फिल्म (suspense-thriller film) की बात कर रहे हैं उसका नाम है ऑफिसर ऑन ड्यूटी। ये एक ऐसी मूवी है जो दर्शकों को सीट से बांधे रखने की गारंटी देती है। फिल्म की कहानी कोच्चि में इंस्पेक्टर के रूप में काम करने वाले हरिशंकर (कुंचको बोबन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी पत्नी गीता (प्रियामणी) और बेटी के साथ रहता है।

OTT पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है। इसकी शानदार कहानी लोगों का दिल जीत रही है। IMDb पर भी फिल्म को 7.6 की तगड़ी रेटिंग मिली है। मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म 20 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर से बॉक्स ऑफिस पर 53.89 करोड़ की शानदार कमाई की थी। कुंचाको बोबन की इससे पहले बोगनवेलिया रिलीज हुई थी और यह फिल्म भी हिट रही थी।

Tag: #nextindiatimes #OTT #suspensethrillerfilm

RELATED ARTICLE

close button