26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस, टॉम क्रूज से भी ज्यादा है कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क। Forbes Magazine ने हाल ही में वेस्टर्न सिनेमा के सबसे ज्यादा पेटमेंट पाने वाले एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को टॉप किया है हॉलीवुड फिल्म एक्टर Dwayne Johnson और Ryan Reynolds ने। वहीं टीवी एक्टर्स की लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम शामिल है। ये नाम है एक फेमस एक्ट्रेस मारिस्का हार्गिटे (Mariska Hargitay) का।

यह भी पढ़ें-फिट नहीं बैठ रहा था Pirates of Caribbean का म्यूजिक, फिर इंटर्न ने कर दिया कमाल

आपको बता दें अब टीवी स्टार्स टॉप फिल्म स्टार्स की तुलना में ज्यादा फीस पा रहे हैं और इसका ताजा उदाहरण एक हालिया रिपोर्ट है जिसमें दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस (Mariska Hargitay) के बारे में बताया गया है जिन्होंने ए-लिस्टर स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स के मुताबिक, मारिस्का 2024 की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक साल में करीब 25 मिलियन डॉलर यानी 2.48 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है।

2024 के सबसे महंगे सेलिब्रिटीज की लिस्ट में मारिस्का (Mariska Hargitay) 11वें नंबर पर हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मारिस्का ने कमाई के मामले में कई बड़े हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। एक्ट्रेस ने Jason Statham ($24 मिलियन), Mark Wahlberg, Matt Damon और Jake Gyllenhaal ($22 मिलियन) जैसे हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया है।

मारिस्का हार्गिटे (Mariska Hargitay) अमेरिकी टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले प्राइमटाइम ड्रामा ‘लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट’ में ‘ओलिविया बेन्सन’ की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। मारिस्का हरजिटे ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता ‘लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट’ में मिली। इस शो में उन्होंने 26 साल तक काम किया है।

Tag: #nextindiatimes #MariskaHargitay #ForbesMagazine

RELATED ARTICLE

close button