26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

…जब अमिताभ बच्चन हो गए थे फ्रिज में बंद, बाहर आते ही हुई पिटाई

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज भले ही बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह हैं लेकिन जैसे हर बच्चा बचपन में शरारती होता है, वैसे ही बिग बी ने भी अपने अब प्रयागराज के पैतृक घर में खूब उपद्रव किया था। एक बार अपने नटखटपन में वो फ्रिज (fridge) में बंद हो गए थे और फिर उन्हें बहुत मार पड़ी थी।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बताते हैं कि, ‘जब हम छोटे थे ना, तब ये फ्रिज वगैरह नहीं था। सिर्फ पंखा था। हम लोग सोचते थे कि ये क्या है। हम इलाहाबाद में रहते थे। हमारे पास ऐसे साधन नहीं थे- जैसे एसी वगैरह। तो टेबल फैन के सामने बर्फ का टुकड़ा रख के उसको पीछे से चलते थे तो ठंडी हवा आती थी। फिर कुछ सालों के बाद घर में आ गया एक बड़ा सा फ्रिज। उसको खोला तो देखा कि ये बहुत ठंडा है। हम थोड़े छोटे थे। एक दिन हम उसके अंदर घुस गए। किसी को बताया नहीं और दरवाजा हो गया बंद। हमने चिल्लाया। फिर हम निकले, बहुत मार पड़ी हमको।’

आपको बता दें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अगर जिंदादिली का दूसरा नाम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 27 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाले महानायक (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर और निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। कभी जिंदगी दांव पर लगी तो कभी संपत्ति, लेकिन जितनी बार वे टूटे, उतनी ही बार पूरी ताकत से दोबारा उभरकर सामने आए। आज भी बिग बी देश और दुनिया के करोड़ों लोगों के चहेते हैं।

मोहब्बतें से शुरू हुई दूसरी पारी में बागबान, पीकू, पिंक, सरकार, भूतनाथ, 102 नॉट ऑउट जैसी सफल फिल्मों के बाद अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एक प्रभावी भूमिका में दिखेंगे। वे चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक, च्यवनप्राश, केश तेल, सूट या दीवारों पर लगने वाले पेंट तक की सिफारिश करते नजर आते हैं। उन्होंने अभिषेक के करियर को भी स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी की तरफ मोड़ दिया है ताकि वे कुछ नया हासिल कर सकें।

Tag: #nextindiatimes #AmitabhBachchan #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button