ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कई ऑटोमेकर हैं, जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycles) ऑफर करते हैं। उन्ही की तरह इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Revolt भी ऑफर करती है। यह कंपनी की नई बाइक है जिसे बाकी कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) के मुकाबले ज्यादा फीचर्स से लैस करने के साथ ही ड्राइविंग रेंज को बेहतर करने पर भी काम किया गया है।
यह भी पढ़ें-OnePlus लेकर आ रहा शानदार फोन, फीचर्स देख जरूर खरीद लेंगे आप
हाल ही में कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV BlazeX को एक्स-शोरूम कीमत 1,14,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। जिसे हमें गो कार्ट ट्रैक पर चलाने का मौका मिला। बाइक को (Revolt RV BlazeX First Ride Review) चलाने के दौरान हमने इसे कई कसौटियों पर समझने की कोशिश की। आइए जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) को खरीदना आपके लिए कितना किफायती हो सकता है।
डिजाइन के बाद बाइक की बैटरी पैक और परफॉर्मेंस की बात करते हैं। इसमें 3.24 KWh की लिथियम आयन की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसका फायदा यह होता है कि इसे बाइक (electric bike) से निकालकर घर या ऑफिस में चार्ज किया जा सकता है। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में 240mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इन्हें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ दिया गया है।

Revolt RV BlazeX में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉकर दिए गए हैं। जिसकी वजह से बाइक राइडिंग के दौरान काफी अच्छे सस्पेंशन का अनुभव मिलता है। रेस ट्रैक पर हमें इस बाइक को चलाने में अच्छा अनुभव मिला। बाइक को हर मोड़ और तेजी से चलाने के दौरान भी संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। बाइक (electric bike) में रिवर्स मोड भी दिया गया है, जिसकी मदद से बाइक को रिवर्स करने में काफी मदद मिलती सकती है।
Tag: #nextindiatimes #electricbike #RevoltRVBlazeX