36.2 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

‘औरंगजेब’ बने अक्षय खन्ना ने इसलिए नहीं की अब तक शादी, दिलचस्प है वजह

मुंबई। इन दिनों फिल्म छावा में दिखाया गया औरंगजेब (Aurangzeb) का अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) द्वारा निभाया गया किरदार ऐसा पॉपुलर हुआ कि मनोरंजन की दुनिया से निकलकर राजनीतिक गलियारे तक में इस नाम को लेकर चर्चा होने लगी। रिलीज के 40 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। अब संसद भी ‘छावा’ (Chhava) की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रही है। पीएम मोदी संसद में रखी जा रही ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

विक्की कौशल की छावा (Chhava) में औरंगजेब का किरदार निभाकर चर्चा में चल रहे एक्टर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर छाए हुए हैं। अक्षय फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अक्षय का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन आज भी वो अकेले जिंदगी जी रहे हैं। ‘हिमालय पुत्र’ के जरिए करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय ने ‘बॉर्डर’, ‘मोहब्बत’, ‘ताल’, ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का दमखम दिखाया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी फीकी रही है।

अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) का शादी को लेकर कहना है कि, “मैं खुद को शादी करते हुए नहीं देखता। जैसा कि लोग कहते हैं, मैं मैरिज मटीरियल ही नहीं हूं। मैं उस सब के लिए बना ही नहीं हूं। ये तो कमिटमेंट है, लेकिन इससे लाइफस्टाइल में भारी बदलाव आता है। एक शादी सबकुछ बदलकर रख देती है। मैं अपनी लाइफ पर पूरी तरह अपना ही कंट्रोल रखना चाहता हूं।”

अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) आगे कहते हैं कि, “जब आप अपनी लाइफ को किसी के साथ शेयर करते हैं, तो आपका अपनी जिंदगी से पूरा कंट्रोल खत्म हो जाता है। आपको अपना बहुत सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ेगा। आप एक दूसरे इंसान के साथ अपनी लाइफ शेयर करते हैं।” सालों पहले अक्षय ने अपनी शादी और बच्चों को लेकर कहा गया था कि अक्सर लोग सवाल करते हैं कि मैंने शादी क्यों नहीं की। इस सवाल पर एक्टर कहते हैं कि जो लोग मेरा मुझे जानते नहीं है और वो ऐसे सवाल करते हैं तो मुझे बड़ा इरिटेटिंग सा लगता है।

Tag: #nextindiatimes #AkshayKhanna #Aurangzeb

RELATED ARTICLE

close button