36.2 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

IPS और PCS में कौन होता है ज्यादा पावरफुल? जानें दोनों में अंतर

एजुकेशन डेस्क। IPS और PCS दोनों नौकरियों के लिए खूब मारामारी होती है और लाखों लोग इसके लिए आवेदन करते हैं। आईपीएस और आईएएस बनना कई लोगों का सपना होता है। UPSC में अच्छा रैंक लाने वाले उम्मीदवारों (Candidates) को आईपीएस ऑफिसर बनने का अवसर मिलता है। वहीं, पीसीएस अधिकारी बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा देनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें-तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

बहुत से लोग IPS और PCS के बीच का फर्क नहीं जानते और इन दोनों पदों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आपको भी IPS और PCS के बीच का फर्क नहीं पता, तो आइए जानें, दोनों में सबसे ज्यादा पावरफुल कौन होता है? जिले के सारे कामकाज का प्रभारी आईपीएस ऑफिसर होता है। उसी के पास इलाके की शांति व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है। लॉ एंड ऑर्डर को सुधारना और नागरिकों की सुरक्षा आईपीएस अधिकारी की जिम्मेदारी है।

PCS का पद राज्य सरकार के तहत आता है। बता दें कि एक पीसएस अधिकारी की नियुक्ति राज्यपाल करता है। एक पीसीएस ऑफिसर को उसके काम के आधार पर आईएएस के पद पर प्रमोट किया जा सकता है। पीसीएस की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को SDM, ARTO, DSP, BDO जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है। इन्हें राज्य में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

आईपीएस अधिकारी की शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह होती है। रैंक और अनुभव के साथ सैलरी बढ़ जाती है। एक आईपीएस अधिकारी को 2,25,000 रुपये प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है। PCS ऑफिसर का हाईएस्ट पे लेवल 15 है। इसके तहत एक अधिकारी को 1,82,200 से 2,24,100 रुपये तक की सैलरी दी जाती है। जानकारी के मुताबिक, सभी राज्यों के पीसीएस अधिकारियों की सैलरी अलग-अलग होती है।

Tag: #nextindiatimes #IPS #PCS #UPSC

RELATED ARTICLE

close button