25.2 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

एटा में फूंका गया सपा सांसद का पुतला, राणा सांगा को कहा था ‘गद्दार’

एटा। एटा (Etah) में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में क्षत्रियों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन (RamjiLal Suman) का घंटाघर चौराहे पर पुतला फूंका। दरअसल संसद में राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के एक ऐतिहासिक राजपूत राजा राणा सांगा (Rana Sanga) पर टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में क्षत्रिय समाज सपा सांसद पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गया है।

यह भी पढ़ें-एक्शन में योगी सरकार, संभल हिंसा में शामिल 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा नेता ने 16वीं शताब्दी के राजपूत राजा राणा सांगा (Rana Sanga) को गद्दार कहा, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। अपने भाषण के दौरान सुमन (Ramji Lal Suman) ने भारतीय मुसलमानों की ऐतिहासिक वंशावली के बारे में भाजपा द्वारा की जाने वाली लगातार टिप्पणियों पर निशाना साधा।

सपा सांसद ने कहा कि अगर आप दावा करते हैं कि मुसलमान बाबर के औलाद हैं, तो आप भी गद्दार राणा सांगा (Rana Sanga) के औलाद हैं। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं। समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया। पूर्व भाजपा सांसद संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने बयान की निंदा करते हुए इसे राजपूतों का अपमान बताया।

सपा सांसद की इस टिप्पणी के बाद राजनैतिक गलियारों का पारा चढ़ गया है। क्षत्रिय समाज के लोग सांसद का पुतला फूंक कर कार्यवाही की मांग कर रहे है। बाबर के बचाव में राणा सांगा (Rana Sanga) पर अभद्र टिपण्णी के मामले को लेकर सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर जूतों की माला पहनाकर पुतला फूंका गया और जमकर विरोध जताया गया।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #RanaSanga #RamjiLalSuman

RELATED ARTICLE

close button