28.6 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

KKR vs RCB: इस बार यहां देखने को मिलेगी IPL की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

कोलकाता। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शनिवार को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होगा। KKR ने पहले तीन आईपीएल खिताब जीते हैं, जबकि RCB अभी भी अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश कर रही है। इस सीजन में दोनों टीमों के लिए नए कप्तान हैं। अजिंक्य रहाणे KKR की कप्तानी करेंगे, जबकि रजत पाटीदार RCB की कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से पहले टीम इंडिया ने क्यों पहना सफेद ब्लेजर, ये है वजह

ओपनिंग सेरेमनी को टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर फ्री में उपलब्ध होगी जबकि जियो हॉटस्टार पर एचडी में देखने के लिए रिचार्ज करना होगा। दो महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 22 मार्च को कोलकाता में शुरू होगा और 25 मई को उसी शहर में समाप्त होगा। दिन के (IPL 2025) मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे और रात के मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।

आईपीएल (IPL 2025) को मोबाइल में फ्री देखने का सबसे बेस्‍ट तरीका है मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान। देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां, जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया ने आईपीएल बंडल वाले रिचार्ज प्‍लान पेश किए हैं। जियो अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाई है, जिसमें 299 रुपये या उससे ऊपर के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान्‍स पर 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन दिया जा रहा है। इस ऑफर को 31 मार्च से पहले लिया जा सकता है। इसी तरह से वोडा आइडिया के 239 और 399 रुपये के रिचार्ज पर जियो हॉटस्‍टार का सब्‍सक्र‍िप्‍शन है।

आपको बता दें कि 10 शहरों की फ्रैंचाइजी के स्टेडियम के अलावा तीन अतिरिक्त स्टोडियम पर भी आईपीएल (IPL 2025) के मैच खेले जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स अपने दो मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स भी दो मैचों के लिए गुवाहाटी को अपना घरेलू मैदान बनाएगी। दूसरी ओर पंजाब किंग्स को धर्मशाला में तीन मैच खेलने हैं।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #KKRvsRCB

RELATED ARTICLE

close button