मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में स्टार किड्स के लिए एंट्री आसान होती हैं लेकिन यहां टिके रहना बेहद मुश्किल होता है। यहां कई ऐसे स्टार किड्स (star kids) हैं, जिनका कॅरियर शुरू होने के कुछ वक्त बाद ही खत्म हो गया। हाल ही में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फिल्म नादानियां की जमकर आलोचना हो रही है लेकिन सिर्फ इब्राहिम ही नहीं ऐसे और भी कई स्टारकिड्स हैं जिनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप साबित हुई और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।
यह भी पढ़ें-छुट्टियों में देख डालें मार्च में रिलीज होने वाली ये 5 हॉलीवुड फिल्में, आ जाएगा मजा
मौजूदा वक्त में बॉलीवुड (Bollywood) का सबसे बड़ा नाम बन चुके रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू तकरीबन 18 साल पहले साल 2007 में किया था। रणबीर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ थी, जिसमें उनके साथ एक और स्टारकिड सोनम कपूर थीं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ये फिल्म Bollywood बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। रणबीर की एक्टिंग से लेकर उनके बोलने के ढंग तक सबको लेकर काफी आलोचनाएं की गई थीं। तो वहीं उनके स्टारकिड होने को लेकर भी रणबीर ट्रोलर्स के निशाने पर आए थे।

अथिया ने 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में अथिया के साथ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली नजर आए थे। हालांकि, ये एक्शन-रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। साल 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड (Bollywood) के एवर यंग एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। ‘सांवरिया’ तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ही थी लेकिन सोनम कपूर को भी काफी ट्रोल किया गया था।

इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में अजय देवगन खुद भी नजर आए थे, लेकिन उनकी मौजूदगी भी फिल्म की नैय्या पार नहीं लगा पाई। फिल्म के बाद अमन देवगन और राशा थडानी ट्रोलर्स के भी निशाने पर रहे थे। जैकी भगनानी ने भी 2009 में आई फिल्म ‘कल किसने देखा’ से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत की थी। हालांकि, जैकी की पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
Tag: #nextindiatimes #Bollywood #flopstarkids