सिद्धार्थनगर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कितने भी निष्पक्ष भर्ती के दावे करते रहे लेकिन उनके जिम्मेदार अधिकारी उनके दावे पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र का है, जहां आंगनबाड़ी भर्ती में आय प्रमाण पत्र (income certificate) जारी करने में घपलेबाजी का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें-एटा में शादी का झांसा देकर युवती की तीन दोस्तों ने की निर्मम हत्या, हुए गिरफ्तार
दरअसल शासन ने गरीब महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट और आय (income certificate) के आधार पर शुरू किया है लेकिन Siddharthanagar के डुमरियागंज के कादिराबाद के लेखपाल द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। आपको बता दे मामला है सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कादिराबाद का है। इस गांव की एक महिला ने 29/3/2024 को आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया जिसमें लेखपाल द्वारा उनकी वार्षिक आय 48000 दिखाया गया।

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए 6 माह पहले आवेदन किए गए आय प्रमाण पत्र (income certificate) को मान्य किया गया। जिसमें कादिराबाद निवासी सायरा खातून ने 29/10/2024 को फिर से आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया जिसमें स्थानीय लेखपाल द्वारा उनकी आय को 7 महीने के भीतर बढ़ाकर 72 000 सालाना कर दिया गया। महिला का आरोप है कि मेरे पिता गरीब किसान है और हम लोग गरीब परिवार से हैं लेकिन मेरी शिक्षा में मेरिट अच्छी है। जिसके आधार पर मैंने आंगनबाड़ी भर्ती मे आवेदन किया था लेकिन मेरे गांव के लेखपाल द्वारा दबाव में आकर मेरी आय को 48000 से 72000 कर दिया गया; जिससे मैं भर्ती से वंचित रह जाऊं।
महिला ने और एक बड़ा आरोप लगाया है कि उसके गांव के सबल, धनवान लोगो का लेखपाल द्वारा कम आय दिखाकर आय प्रमाण पत्र (income certificate) जारी किया गया है; जिससे उनके घर की महिला का आंगनबाड़ी भर्ती में चयन हो सके। फिलहाल पीड़िता ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) को शिकायत कर जारी किये गये आय प्रमाण पत्र की जांच कर कर कार्रवाई करने की मांग की है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #incomecertificate