24 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

क्या है Grok AI और कैसे करता है काम? यहां जानें इसके बारे में सब कुछ

टेक्नोलॉजी डेस्क। Elon Musk का जेनरेटिव एआई टूल Grok सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस का केंद्र बन गया है। दरअसल Grok AI यूजर्स को जवाब देने के दौरान कई बार गालियां इस्‍तेमाल कर रहा है। जब एक यूजर (user) ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की तो Grok की तरफ से जवाब दिया गया कि मैंने तो बस थोड़ा-सा मजाक किया था।

यह भी पढ़ें-जल्दी करें! Nothing Phone 3a पर मिल रही तगड़ी छूट, जानें ऑफर डिटेल्स

इसी तरह आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के एक पोस्‍ट को किसी ने ग्रोक AI को टैग कर दिया तो Grok AI ने तेज प्रताप यादव को गाली देते हुए जवाब दिया। Grok 3 AI एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट है, जिसे 18 फरवरी को लॉन्च किया गया था। ग्रोक 3 अपने पिछले वर्जन ग्रोक 2 का ज्यादा एडवांस और एफिशिएंट सक्सेसर है।

इसलिए खास है Grok AI:

Grok 3 कठिन समस्याओं को सुलझाने और लॉजिकल फैक्ट्स को निकालने में कैपेबल है, जिससे यह आम आदमी की तरह काम करने में सक्षम है। यह टेक्स्ट, फोटो और ऑडियो के साथ इंटरेक्ट कर सकता है। Grok 3 में वॉयस इंटरेक्शन फीचर भी मौजूद है, जो यूजर्स को बोलकर प्रश्न पूछने की अनुमति देता है। ग्रोक 3 का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को X प्रीमियम प्लस सदस्यता की आवश्यकता होगी। साइन इन करने के बाद आप अपने प्रश्न टेक्स्ट या वॉयस के माध्यम से पूछ सकते हैं और Grok 3 जल्दी और सटीक रूप से जवाब देगा।

Grok 3 X के डेटा के साथ इंटीग्रेटिड है, जो यूजर्स की जानकारी को AI टेस्टिंग के लिए उजागर कर सकता है। सेंसिटिव इनफार्मेशन शेयर करते समय सावधान रहें और प्राइवेसी सेटिंग्स की समीक्षा करें। Grok 3 कई भाषाओं को समझने में कैपेबल है, लेकिन इसकी सटीकता और समर्थन की सीमा भाषा और क्षेत्र के अनुसार भिन्न हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #GrokAI #ElonMusk

RELATED ARTICLE

close button