32 C
Lucknow
Monday, March 17, 2025

बिहार में ठुमकों पर राजनीतिक भूचाल, अब निशाने पर आए चिराग पासवान

पटना। बिहार (Bihar) में होली के जश्न के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) द्वारा पुलिस कर्मी से वर्दी में डांस करवाने और निलंबन की धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर एनडीए (NDA) के नेताओं ने तेजप्रताप के वायरल वीडियो को लेकर निशाना साधा है। दूसरी तरफ Chirag Paswan पर भी घमासान मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, नए नाम पर सस्पेंस बरकरार

वहीं अब इस मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी मुखर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके विपक्ष पर हमला बोला है।रोहिणी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने सवाल करते हुए लिखा कि ‘खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? उन्होंने विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। रोहिणी ने लिखा कि खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला।

चिराग पासवान (Chirag Paswan) के इस वीडियो को रोहिणी आचार्य के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है। साथ ही इसमें लिखा है कि ‘और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है।’ तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के वायरल वीडियो से एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।

Tag: #nextindiatimes #ChiragPaswan #Bihar

RELATED ARTICLE

close button