नई दिल्ली। देश में अवैध तरीके से सोना लाने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट (airport) पर पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान DRI ने कई खुलासे किए हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने आज अदालत को बताया कि एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) के सोने की तस्करी के रैकेट में एक बड़ा गिरोह शामिल था और वह राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद से हवाई अड्डों तक पहुंची थी, जो भी रैकेट का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें-बाप रे! एक्ट्रेस ने ये कहां-कहां छिपा रखा था 14 किलो सोना, शॉक में IPS पिता
यह जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दी, जो तस्करी मामले की जांच कर रहा है। डीआरआई ने कहा कि उस दिन, राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी ने उसे एयरपोर्ट से बाहर निकाला था। उसे बाहर निकलने से बस एक या दो कदम पहले ही पकड़ लिया गया था। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, रान्या संदेह से बचने के लिए अपने डीजीपी पिता के नाम का इस्तेमाल करती थी। वह पिक-अप के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाती थी, जो फिर उसे एयरपोर्ट से घर ले जाते थे।

एजेंसी ने आज कहा कि रान्या राव (Ranya Rao) ने राज्य प्रोटोकॉल कार्यालय की मदद से इमिग्रेशन और ग्रीन चैनल को पार किया था और आरोप लगाया कि विभाग इसमें शामिल था। डीआरआई के वकील ने कहा, ‘हमने (डीआरआई) ग्रीन चैनल पार करने के बाद उसे वहां रोका था।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव (Ranya Rao) फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, जिसकी अवधि 24 मार्च को खत्म होगी, लेकिन उम्मीद है कि अदालत कल उसकी जमानत याचिका पर फैसला लेगी। रान्या राव अपनी लगातार विदेश यात्राओं के कारण डीआरआई की नजर में आई थीं। पिछले छह महीनों में उन्होंने दुबई और अमेरिका की 27 यात्राएं की हैं।
Tag: #nextindiatimes #RanyaRao #gold