34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

शेयर बाजार में लगातार गिरावट के पीछे क्या है वजह? कहीं मंदी की आहट तो नहीं

नई दिल्ली। आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, मंगलवार को शेयर बाजार (stock market) लाल निशान पर ट्रे़ड कर रहा है। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) तकरीबन 200 अंक गिरकर 73,930 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी (Nifty) में भी सामान्य गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी लगभग 20 अंक गिरकर 22430 पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-7 लाख करोड़ स्वाहा…शेयर बाजार में हाहाकार, टूट गया 28 साल का रिकॉर्ड

आज शुरुआती समय में शेयर बाजार (stock market) के बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 100 अंक तक लुढ़का था। इससे पहले सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुआ था। आइए जानते हैं कि शेयर बाजार (stock market) के लगातार गिरने की क्या वजह हो सकती है? ये देखा गया है कि ये बिकवाली यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से है। हाल ही में ट्रंप यूएस की आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बारे में बोलने से बचते हुए दिखाई दिए थे।

कल 10 मार्च सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार (stock market) में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जो साल 2022 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी गई है। अमेरिकी शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स एस एंड पी 500 और नैस्डेक 4 फीसदी तक फिसला है। अमेरिकी बाजार में हुई हलचल का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। जिसके कारण निफ्टी (Nifty) 160 अंक तक फिसल गया था। वहीं भारतीय शेयर बाजार की आज मंगलवार को लाल निशान के साथ शुरुआत हुई।

आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (stock market) के आईटी स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी (Nifty) आईटी इंडेक्स की बात करें तो, ये आज करीब 1.47 फीसदी तक फिसला है। वहीं कई बड़े टेक स्टॉक में भारी बिकवाली देखी गई है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वी. के. विजयकुमार ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के फ्लिप फ्लॉप टैरिफ और अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में आज हलचल देखने को मिली है।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Nifty #Sensex

RELATED ARTICLE

close button