33 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

जानें वोटर लिस्ट में क्या हुई गड़बड़ी; जिस पर राहुल गांधी ने की चर्चा की मांग

नई दिल्ली। संसद (Parliament) के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर (Manipur) मुद्दों को लेकर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में भी विपक्षी दलों के नेता (Rahul Gandhi) अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने विपक्षी सांसदों से शांत रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें-‘अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं तो…’, कांग्रेस में अनदेखी पर बोले शशि थरूर

बता दें सरकार और विपक्ष के बीच ‘ईपीआईसी’ के मुद्दे पर टकराव होने की उम्मीद है। विपक्ष मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, मणिपुर (Manipur) में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है। लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष मिलकर सिर्फ ये बोल रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा हो।

तभी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या मतदाता सूची सरकार बनाती है? इस पर राहुल (Rahul Gandhi) बोले, “आपने सही कहा कि क्या मतदाता सूची सरकार बनाती है? मगर पूरे देश में मतदाता सूची पर सवाल उठ रहे हैं। हर राज्य में खासकर महाराष्ट्र में संदिग्ध मतदाता सूची पर सवाल उठे हैं। पूरा विपक्ष मिलकर मांग कर रहा है कि मतदाता सूची पर यहां चर्चा हो जाए।”

दरअसल राहुल ने फरवरी में शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के साथ दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब उन्होंने दावा किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ी, जो राज्य की कुल व्यस्क आबादी से अधिक है। उन्होंने कुछ सीटों का उदाहरण भी दिया और मांग की कि चुनाव आयोग मतदाता सूची सौंपे। यही आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने भी लगाए।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Parliament

RELATED ARTICLE

close button