लखनऊ। राजधानी के इंद्रानगर स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल में टाउनहॉल का आयोजन किया गया। बता दें कि सिटी इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा जगत में एक बड़ी क्रांती के तौर पर उभरा है। बता दें कि स्कूल में एल्फा पद्धति के तहत छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे छात्रों के सर्वांगीण विकास को गति मिलती है।
नई शिक्षा नीति के तहत भी एल्फा पद्धति काफी कारगर साबित हुई है, जहां छात्रों को छोटी-बड़ी एक्टिविटी के माध्यम के विषय पढ़ाए और समझाए जाते हैं। सिटी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित टाउनहॉल में स्कूल के तमाम छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, इस दौरान काफी बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की, अभिभावकों के समक्ष सभी कक्षाओं के छात्रों ने अपने-अपने विषय से संबंधित प्रेजेंटेशन दिए जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने काफी सराहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की परामर्शदाता व मार्गदर्शक डा. भारती गांधी, डायरेक्टर डा. सुनीता गांधी, मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट गांधी,प्रशासनिक अधिकारी समेत सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। बातचीत के दौरान स्कूल की मेंटर डा. भारती गांधी ने बताया कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अंग्रेजी अखबार प्रवाह और आत्मविश्वास के साथ पढ़ते हैं जो कि एल्फा पद्धति का ही नतीजा है । साथ ही डा. भारती गांधी ने विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि रॉबर्ट गांधी विद्यालय की जिम्मेदारी काफी अच्छे और संवेदनशीलता के साथ निभा रहे हैं, रॉबर्ट गांधी के कुशल नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को गति मिली है और सीआईएस दिन-प्रतिदिन शिक्षा जगत में नई क्रांति लिखता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं विद्यालय की डायरेक्टर डा. सुनीता गांधी ने बातचीत के दौरान बताया कि एल्फा शिक्षा जगत में लर्निंग रेवोल्यूशन है और सिटी इंटरनेशनल स्कूल इसका बेहतरीन उदाहरण है, उन्होंने कहा कि एल्फा छात्रों के सर्वांगीण विकास में शत प्रतीशत कारगर साबित हुआ है और अब बाकी विद्यालय भी इस शिक्षा पद्धति को अपना रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान डा. सुनीता गांधी ने छात्रों के प्रयासों को सराहा और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया, इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक डा. सुनीता गांधी से मिले और शिक्षा जगत में किए गए उनके प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।