लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) अलग-अलग पार्टियों से ऑफर भी मिल रहे हैं कि वो उनकी पार्टी में शामिल होकर राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाएं। इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने आकाश आनंद को अपनी पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें-मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, इन्हें दी जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। सपा विधायक प्रदीप यादव ने ऑफर देते हुए कहा कि आकाश आनंद (Akash Anand) का समाजवादी पार्टी में स्वागत है। अगर वह सपा में आना चाहें, तो उनका स्वागत है। हम उनके लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बात कर सकते हैं।
इसके साथी ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने भी उन्हें अपने दल में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के विचारों और पार्टी को मजबूत करने के लिए अगर आकाश आनंद (Akash Anand) आते हैं तो उन्हें यूपी के लिहाज से अच्छा पद दिया जाएगा, क्योंकि उनके आने से यूपी में RPI और अधिक मजबूत होगी।

दरअसल मायावती ने आरोप लगाया है कि आकाश आनंद (Akash Anand) पर उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ और उनकी पत्नी का प्रभाव था। मायावती ने आरोप लगाया कि अशोक सिद्धार्थ ने उप्र सहित पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटकर कमजोर करने का प्रयास किया था, इसलिए उनको बाहर निकाला गया। आकाश की शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई है। आकाश पर उनकी पत्नी का प्रभाव था, जो पार्टी के लिए सकारात्मक नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #AkashAnand #Mayawati