26.6 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मिल गई ये बड़ी छूट

नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) को आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने एक शर्त पर ‘द रणवीर शो’ शुरू करने की छूट दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को अपने शो में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर ‘द रणवीर शो’ (The Ranveer Show) का प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

यह भी पढ़ें-लाख छिपाएं प्यार मगर…! श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर देख चौंके लोग

बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) मामले में चल रहे केस में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक आवेदन दायर किया था। रणवीर (Ranveer Allahabadia) ने कोर्ट के आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी, जिसमें उन्हें अपने शो प्रसारित करने से रोक दिया गया था। रणवीर के वकील ने ये दलील दी कि उनके पास 280 कर्मचारी हैं और यह उनकी आजीविका है।

सुप्रीम कोर्ट ने विवाद के बीच आज केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी कर बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र से ऑनलाइन सामग्री को विनियमित करने को कहा है और इसके लिए कोर्ट ने संबंधित लोगों से राय मांगने को कहा है। बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) को बीयर बाइसेप्स गाइ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने पिछले महीने रोस्ट शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक अभद्र टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।

कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए शो में इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” इस टिप्पणी का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद रणवीर (Ranveer Allahabadia) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

Tag: #nextindiatimes #RanveerAllahabadia #IndiasGotLatent

RELATED ARTICLE

close button