मुंबई। वैसे तो आप में से तमाम लोग होटलों (hotel) में कई बार ठहरे होंगे और वहां यूज के लिए दी जानी वाली छोटी-मोटी चीजों पर अक्सर हाथ भी साफ किया होगा; जैसे टूथब्रश, टूथपेस्ट और शैम्पू जैसी छोटी, डिस्पोजेबल चीजें और यहां तक कि चप्पल (slipper) भी।अक्सर होटलों में मिलने वाले चप्पल, तौलिया या फिर लैंप लोग उठाकर अपने घर लिए चले जाते हैं। जबकि होटल (hotel) की संपत्ति ले जाना चोरी माना जाता है। इसीलिए पकड़े जाने पर इसका पैसा आपके बिल (bill) में जोड़कर वसूला जाता है।
यह भी पढ़ें-Grok 3: Elon Musk ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI, जानें खासियतें
हालांकि मुंबई का एक होटल (hotel) चप्पल चोरी रोकने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रहा है, जिसकी ऑनलाइन खूब चर्चा हो रही है। होटल मेहमानों को बाथरूम में पहनने के लिए असमान रंग की चप्पलें (slipper) दे रहा है, जिससे वे पहनने में तो आरामदायक हों लेकिन घर ले जाने के लिए होटल में ठहरे लोग एक बार जरूर सोंचे।
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में होटल के बाथरूम के दरवाजे के सामने दो अलग-अलग रंग की चप्पलें दिखाई दे रही हैं – एक जैतून हरे रंग की और दूसरी नारंगी-भूरी रंग की। थेजस्वी उदुपा नाम के एक X यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “यह मुंबई का होटल बाथरूम चप्पलें प्रदान करता है लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग उन्हें चुरा न लें, वे असमान जोड़े देते हैं।”
देखते ही देखते यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई है और कई लोगों ने होटल (hotel) की इस अनोखी पहल की सराहना की है। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि वे फिर भी इन चप्पलों (slipper) को चुरा ले जाएंगे क्योंकि वे उन्हें घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह नवाचार की उत्कृष्टता है! आतिथ्य और उलटी मनोविज्ञान का मिलन”। एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं इन्हें जरूर चुरा लूंग। ये पूरी तरह से असमान नहीं हैं। मैं घर पर असमान जोड़ी पहन सकता हूं।”
Tag: #nextindiatimes #hotel #slipper