7.8 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

रमजान का पाक महीना शुरू, PM मोदी समेत राहुल-प्रियंका ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। रमजान (Ramadan) का पाक महीना शुरू हो गया है और मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोग इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। रमजान शुरू होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “जैसे ही रमजान (Ramadan) का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दयालुता और सेवा के मूल्यों को भी याद दिलाता है। रमजान मुबारक!”

पीएम मोदी से एक दिन पहले संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी लोगों को रमजान (Ramadan) की शुभकामनाएं दी थी। राहुल गांधी ने पोस्ट किया कि, “रमजान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिलों को शांति दे।” प्रियंका गांधी ने कहा कि, “आप सभी को रहमतों और बरकतों को पवित्र महीने रमजान की हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह पवित्र महीना आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और शांति लाए।”

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1895879193650741717

इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान (Ramadan) की मुबारकबाद दी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को रमजान की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आप सभी को रमज़ान की ढेर सारी मुबारकबाद। यह पवित्र महीना आपके जीवन में खूब सारी ख़ुशियाँ, सुख-समृद्धि और तरक़्क़ी लेकर आए।”

Tag: #nextindiatimes #Ramadan #PMModi

RELATED ARTICLE

close button