डेस्क। पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन (Pirates of the Caribbean) फ्रेंचाइजी के फैंस जॉनी डेप (Johnny Depp) के किरदार कैप्टन जैक स्पैरो (Captain Jack Sparrow) को जरूर जानते होंगे। इसमें उनके काम को खूब सराहना मिली है, लेकिन 2017 में उन्होंने आखिरी बार इस फिल्म में भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्टर पर्सनल लाइफ के विवादों के चलते सुर्खियों में आ गए थे।
यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4
दरअसल उनकी एक्स वाइफ ने एक्टर के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में जीत हासिल की थी। आखिरकार अब एक्टर (Johnny Depp) 61 साल की उम्र में धीरे-धीरे काम पर वापसी कर रहे हैं। प्रशंसक लंबे समय से पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6 (Pirates of the Caribbean) में जॉनी डेप (Johnny Depp) की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इससे जुड़ा बड़ा अपडेट अब जेफ्री रश ने खुद शेयर किया है।

अभिनेता जेफ्री रश ने पांचों पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन (Pirates of the Caribbean) फिल्मों में कैप्टन बारबोसा का किरदार निभाया है। अब उन्होंने ऐसा संकेत दिया है कि इसके छठे पार्ट में जॉनी डेप की वापसी हो रही है। बता दें कि पिछली फिल्म में बारबोसा ने अपने बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद की जान का बलिदान दे दिया था। इस वजह से लग रहा था कि इसमें उनकी वापसी नहीं हो पाएगी, लेकिन अब मेकर्स ने जॉनी डेप (Johnny Depp) की वापसी पर विचार किया है।
अभिनेता रश ने बताया कि इस बारे में उनकी फिल्म प्रोड्यूसर जेरी ब्रकहाइमर से बात हुई है कि कैसे कैप्टन बारबोसा और कैप्टन जैक को दोबारा पर्दे पर लाया जा सकता है। उन्होंने अपनी ओर से यह सुझाव दिया है कि बारबोसा एक भूत के रूप में वापस आ सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हैमलेट में राजा का भूत दिखाई देता है। यह नया ट्विस्ट कहानी में नाटकीयता जोड़ने के साथ फिल्म को और ज्यादा मजेदार बनाने का काम करेगा।
Tag: #nextindiatimes #JohnnyDepp #PiratesoftheCaribbean