35 C
Lucknow
Tuesday, April 29, 2025

महाराष्ट्र CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार मुंबई में मुख्यमंत्री कार्यालय (CM office) पर बम से हमला करने की धमकी भरा एक व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज मिला है। इस व्हाट्सएप मैसेज ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है। बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस को यह धमकी भरा संदेश व्हाट्सएप पर एक पाकिस्तानी (Pakistan) नंबर से मिला।

यह भी पढ़ें-नागपुर की बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर यह धमकी भरा मैसेज मिला है। वर्ली पुलिस ने धमकी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कल दोपहर को संदेश मिलने के बाद पुलिस जांच विभाग अलर्ट मोड पर है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति भारत से है या बाहर से। पुलिस विभाग व्हाट्सएप संदेश के स्थान की जांच कर रहा है।

फिलहाल यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) संदेश पाकिस्तान के किस स्थान से आया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा विभाग को पाकिस्तान से आए व्हाट्सएप संदेश के बारे में सूचित कर दिया गया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने व्हाट्सएप (WhatsApp) संदेश से धमकी मामले की संयुक्त जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। शिंदे के वाहन को उड़ाने की धमकी देने वाला यह ईमेल गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन, सीएमओ और मंत्रालय सहित कई आधिकारिक खातों को भेजा गया था। इस मामले में गोरेगांव पुलिस ने पूछताछ के लिए संदिग्ध को हिरासत में लिया जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में आरोपी ने कथित तौर पर ईमेल भेजने की बात कबूल की।

Tag: #nextindiatimes #Maharashtra #CMoffice

RELATED ARTICLE

close button