34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

हार के बाद पाकिस्तान में हुआ कुछ ऐसा, पड़ोसी देश से सुनाई दी अजीब आवाजें

स्पोर्ट्स डेस्क। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के हाई वोल्टेज मुकाबले में रविवार को दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान (Pakistan) को 45 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है।

यह भी पढ़ें-IND vs PAK: भारत-पाक मुकाबला शुरू, गिरा पाकिस्तान का पहला विकेट

भारत की इस जीत पर दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) की हार पर चुटकी ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट पड़ोसी देश से कुछ अजीब आवाजें सुनने का जिक्र किया। दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाज़ें सुनीं। उम्मीद है कि वे सिर्फ़ टीवी टूटने की आवाजें थीं।”

दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) जब भी भारत से मैच हारता है, सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर-शोर से शुरू हो जाती है कि पाकिस्तानी अब अपनी टीवी तोड़ने लगे हैं। दिल्ली पुलिस का यह पोस्ट इसी बात से जुड़ा है, जिसमें लिखा है कि अभी-अभी पड़ोसी देश से कुछ अजीब-सी आवाजें सुनाई दीं। उम्मीद है कि ये सिर्फ टीवी टूटने की आवाजें थीं।

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में दूसरी जीत हासिल की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया। पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देश भर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button