32.3 C
Lucknow
Wednesday, May 14, 2025

तेलंगाना टनल हादसा: 24 घंटे से फंसे 8 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तेलंगाना। तेलंगाना (Telangana) के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में 8 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए रविवार सुबह भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर मौजूद है। सुरंग (tunnel) में मलबे और जमा पानी के कारण एनडीआरएफ टीम को बचाव कार्य में कुछ दिक्कत भी आ रही है।

यह भी पढ़ें-तेलंगाना में एंट्री पॉइंट से 12 किमी दूर गिरी सुरंग की छत, 6 मजदूर फंसे

NDRF के डिप्टी कमांडेंट सुखेंदु दत्ता ने कहा कि टीम ने सुरंग के अंदर लगभग 13.5 किलोमीटर की दूरी तय की है, जिसमें मुख्य रूप से लोकोमोटिव और कन्वेयर बेल्ट का उपयोग किया गया है। दत्ता ने कहा, ‘कल रात करीब 10 बजे हम यह देखने के लिए अंदर गए कि स्थिति क्या है। सुरंग (tunnel) के अंदर जाने के लिए इंजनों का इस्तेमाल किया गया था। सुरंग के गेट से हमने कुल मिलाकर लगभग 13.5 किमी की दूरी तय की है। हमने ट्रेन से 11 किमी की दूरी तय की और फिर हमने शेष 2 किमी कन्वेयर बेल्ट और पैदल चलकर तय किया है।’

अधिकारी ने कहा कि ढह गए हिस्से का अंतिम 200 मीटर मलबे से पूरी तरह बंद है। इस कारण फंसे हुए मजदूरों की स्थिति या सटीक स्थान की पुष्टि करना मुश्किल हो गया है। अधिकारी ने कहा, ‘हम सुरंग (tunnel) बोरिंग मशीन, टीबीएम के अंत तक पहुंच गए थे। सुरंग के अंदर चिल्लाकर उनसे बात करने की कोशिश की गई। फंसे हुए मजदूरों से किसी भी तरह से जवाब पाने की कोशिश नाकाम रही। लगभग 200 मीटर का एक पैच है, जो मलबे से भरा है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मलबा साफ नहीं हो जाता, सुरंग (tunnel) में फंसे मजदूरों की सही स्थिति नहीं जान सकते हैं। NDRF टीम सुरंग के अंदर जमा पानी को निकालने का काम कर रही है। अधिकारी ने कहा, ’11 से 13 किलोमीटर के बीच का हिस्सा पानी से भरा हुआ है, इसलिए अभी हम पानी निकालने की प्रक्रिया में हैं। जब यह काम पूरा हो जाएगा, तो हम बचाव अभियान शुरू करेंगे।’

Tag: #nextindiatimes #tunnel #Telangana

RELATED ARTICLE

close button