26 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

चीन में मिला नया Corona वायरस, जानें कितना खतरनाक है HKU5-CoV-2

डेस्क। चीन के वैज्ञानिकों (scientists) ने एक नया बैट कोरोना वायरस (Corona virus) खोजा है, जिसे HKU5-CoV-2 नाम दिया गया है। यह वायरस इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है क्योंकि यह उन्हीं कोशिकाओं में प्रवेश करता है जिनका इस्तेमाल SARS-CoV-2 (कोविड-19 का कारण बनने वाला वायरस) करता था।

यह भी पढ़ें-नहीं थम रहा गुलियन बैरी सिंड्रोम का कहर; अब तक 197 केस, 50 ICU में भर्ती

HKU5-CoV-2 की पहचान चीन के चमगादड़ों में हुई है। यह वायरस मर्स (MERS) कोरोना वायरस (Corona virus) के परिवार से संबंधित है, लेकिन इसे लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह इंसानों के लिए कितना बड़ा खतरा हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी पशु से मानव संक्रमण क्षमता पर अभी और शोध किया जाना बाकी है।

HKU5-CoV-2 में फ्यूरिन क्लिवेज साइट नामक एक विशेषता पाई गई है, जिससे यह ACE2 प्रोटीन के जरिए कोशिकाओं में प्रवेश कर सकता है। यही तरीका SARS-CoV-2 द्वारा भी अपनाया गया था, जिससे कोविड-19 (Corona virus) महामारी फैली थी। वैज्ञानिकों ने टेस्ट ट्यूब और मानव कोशिका मॉडलों पर परीक्षण किया, जिससे पता चला कि यह वायरस उन कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है जिनमें ACE2 प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है, जैसे कि आंत और श्वसन तंत्र की कोशिकाएं।

इस शोध का नेतृत्व चीन की प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने किया, जिन्हें “बैटवुमन“ के नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि HKU5-CoV-2 की मानव कोशिकाओं से जुड़ने की क्षमता SARS-CoV-2 से बहुत कम है। इसका अर्थ यह है कि यह वायरस आसानी से इंसानों में नहीं फैल सकता। फिलहाल वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वायरस से तुरंत खतरे की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन इस पर नजर बनाए रखना आवश्यक होगा।

Tag: #nextindiatimes #Coronavirus #HKU5CoV2

RELATED ARTICLE

close button