नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शुक्रवार को महिला समृद्धि योजना को लेकर कहा कि महिलाओं को एक या दो महीने धनराशि देकर योजना को बंद नहीं किया जाना है। ये स्थायी रूप से लागू हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इन सबके बीच शनिवार को दिल्ली की पूर्व सीएम (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी लिखी है।
यह भी पढ़ें-एक्शन मोड में CM रेखा गुप्ता; आज बुलाई बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप (AAP) विधायक दल से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि सबसे पहले, आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) पद का कार्यभार संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को द्वारका में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए ₹2500 प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी।

इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) का विधायक दल कल 23 फरवरी 2025 को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है। मैं आपसे दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर हमें मिलने का अवसर दें, ताकि हम इस योजना पर ठोस कार्यवाही के लिए अपनी बात आपके समक्ष रख सकें।
Tag: #nextindiatimes #AAP #Atishi #RekhaGupta