32.4 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

अमृतसर में सैनिक छावनी के पास धमाका, इस कुख्यात गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

अमृतसर। अमृतसर (Amritsar) में सैन्य छावनी (military cantonment) खास के बाहर शुक्रवार की देर रात धमाके (blast) की आवाज से सनसनी फैल गई। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से पुलिस को फिलहाल ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है जिससे विस्फोटक की पुष्टि हो पाई हो।

यह भी पढ़ें-अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर तगड़ा बवाल, भड़के CM भगवंत मान

घटना के बाद विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने धमाके की जिम्मेदारी जरूर ली है, लेकिन वारदात पर विस्फोटक पदार्थ नहीं मिलने के कारण इस जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट को अफवाह भी माना जा रहा है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि पता लग सके धमाके (blast) से पहले या बाद में वहां से संदिग्धों की कोई फुटेज मिली हो।

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि पता लग सके धमाके (blast) से पहले या बाद में वहां से संदिग्धों की कोई फुटेज मिली हो। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आपको बता दें इससे पहले भी आतंकियों ने अमृतसर में एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था। तब आतंकियों के निशाने पर एयरपोर्ट रोड पर फ्लाइओवर के पास स्थित गुमटाला पुलिस चौकी थी। धमाका (blast) रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ था। धमाके से किसी को जानी नुकसान की सूचना नहीं थी।

तब भी उस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी हैपी पछियां ने ली थी। बता दें कि एनआइए ने पहले ही हैपी पछिया पर पांच लाख का पुरस्कार रखा था। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम पर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाल हैपी पछिया ने कहा था कि यह धमाका पिछले दिनों पुलिस की ओर से झूठे मुकाबले में बेकसूर दो युवकों की टांगों पर गोलियां मारने का बदला है।

Tag: #nextindiatimes #Amritsar #blast

RELATED ARTICLE

close button