23 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

देव दीपावली पर 11 टन फूलों से सजाया जाएगा विश्वनाथ धाम, होगा लेजर शो

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तर्ज पर देव दीपावली के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को 11 टन फूलों से सजाने का कार्य हो रहा है। इसके अलावा 27 नवंबर को देव दीपावली की शाम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन भी सरकार की ओर से किया जा रहा है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि गंगा द्वार पर लेजर शो के माध्यम से धाम पर आधारित, काशी के महत्व और गलियारे के निर्माण संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। लेजर शो की अवधि 5 मिनट की होगी, जो बार-बार दोहराी जाएगी। इसके अनुसार लेजर शो इस तरह से होगा जिसे नौकायन करने वाले लोग और घाटों पर मौजूद लोग आराम से देख सकें। इसमें विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा को पर्यटक देख और सुन पाएंगे।

एक सरकारी बयान के अनुसार इसके साथ ही सोमवार शाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भव्य लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। बयान के अनुसार इसमें विश्वनाथ धाम, काशी और भगवान शिव की धार्मिक कथा और गाथा के बारे में पर्यटक अवगत हो सकेंगे। विशाखापटनम के एक व्यवसायी बाबा के धाम को 11 टन फूलों से सजवा रहे हैं। महादेव के धाम को सजाने के लिए फूल कोलकाता, बेंगलुरु और विदेशों से आ रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #kashivishvnath #devdeepavali #varanasi

RELATED ARTICLE

close button