24 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

इजराइल में एक के बाद एक कई बसों में धमाका, भड़के नेतन्याहू

यरूशलम। तीन बसों में सीरियल धमाकों से पूरे इजरायल (Israel) में हड़कंप मच गया। इस बीच इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविरों (refugee camps) में छापे मारने का आदेश दिया है। इजरायल को शक है कि यहां आतंकी (terrorist) छिपे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी बैठक

रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि फलस्तीनी आतंकवादी (terrorist) संगठनों ने इजरायल में नागरिक आबादी के खिलाफ गुश दान क्षेत्र में हमलों की कोशिश की। मैंने आईडीएफ को तुलकरम, यहूदिया और सामरिया के सभी शरणार्थी शिविरों में अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। उधर इजरायली (Israel) प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को तेल अवीव के करीब बसों में बम धमाकों के बाद वेस्ट बैंक में गहन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बसों में धमाकों को पीएम कार्यालय ने एक संदिग्ध आतंकवादी हमला कहा।फिलहाल धमाकों में किसी के घायल होने की अभी तक खबर नहीं है। अभी तक किसी भी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि कस्साम ब्रिगेड ने हमले की तारीफ करते एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि शहीदों का बदला तब तक नहीं भुलाया जाएगा, जब तक कि कब्जा करने वाला हमारी जमीन पर मौजूद है।

इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि धमाकों के जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम आतंकवादियों का लगातार पीछा करेंगे और आतंकी ढांचे को तबाह करेंगे। हमारे छापे तुलकरम और वेस्ट बैंक के सभी शरणार्थी शिविरों पर केंद्रित होंगे।

Tag: #nextindiatimes #Israel #terrorist

RELATED ARTICLE

close button