24.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

यूपी बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा का जोरदार हंगामा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र (budget session) मंगलवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र (budget session) शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विधानसभा में राज्यपाल (Governor) आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच विपक्षी विधायकों ने लगातार नारेबाजी की। कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े जारी करने, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के साथ अन्याय आदि मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने BJP सरकार को घेरा और विरोध जताया।

यह भी पढ़ें-सपा नेता को घर से उठा ले गई पुलिस, अखिलेश यादव के आवास पर भी बढ़ा पहरा

इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने हथकड़ी पहनकर सरकार का विरोध किया। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट (budget session) 20 फरवरी को यूपी विधानसभा में पेश किया जाएगा। विधानसभा में विपक्षी दलों ने मिल्कीपुर उपचुनाव, कुंभ हादसा, संभल हिंसा, जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।

हालांकि budget session में विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए BJP भी पूरी तरह तैयार है। विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के हमलों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने भाजपा और सभी सहयोगी दलों के विधायकों से सदन में मौजूद रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों का सकारात्मक तरीके से जवाब देने को कहा है। विपक्ष या सदन के किसी भी व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का संतोषजनक जवाब दें।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सभी मंत्रियों और विधायकों को संयम, तर्क और गरिमा के साथ विपक्षी दलों के सवालों का जवाब देने का सुझाव दिया है। नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। इससे प्रदेश का विकास भी होता है और जन समस्याओं का समाधान भी होता है। जनप्रतिनिधि होने के नाते सदन में जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर सुचारू रूप से चर्चा होनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #BJP #UPbudgetsession

RELATED ARTICLE

close button