37.9 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

Grok 3: Elon Musk ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI, जानें खासियतें

टेक्नोलॉजी डेस्क। एक्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एआई की दुनिया में खलबली मचा दी है। मस्क धरती का सबसे स्मार्ट AI लेकर आ गए हैं। एलन मस्क की AI कंपनी ने नया और स्मार्ट AI चैटबॉट Grok 3 लॉन्च किया है। एक डेमो इवेंट के दौरान मस्क ने कहा कि हम Grok 3 को पेश करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, जो हमारे हिसाब से Grok 2 से बहुत अपग्रेड है। इसे बनाने में बहुत कम समय लगा है।

यह भी पढ़ें-DRDO की एक और उपलब्धि, सबसे कम दूरी वाले एयर डिफेंस सिस्टम का सफल ट्रायल

Elon Musk ने अपनी टीम की भी तारीफ की और कहा, एक शानदार टीम के साथ काम करके मुझे गर्व महसूस हो रहा है। Grok 3 के डेमो इवेंट में करीब 100,000 लोग जुड़े हुए थे। इस दौरान xAI ने कुछ बेंचमार्क दिखाए जिनमें Grok 3 ने Gemini 2 Pro, Deepseek V3 और ChatGPT 40 को पीछे छोड़ दिया, खासकर साइंस, कोडिंग और गणित के मामलों में।

Elon Musk ने यह भी बताया कि कंपनी ने अपने चैटबॉट का नाम ‘Grok’ क्यों रखा। यह शब्द Robert Heinlein की किताब ‘Stranger in a Strange Land’ से लिया गया है, जिसमें एक कैरेक्टर इसे यूज करता है जो मंगल पर पला-बढ़ा है। मस्क ने कहा कि इसका मतलब है, किसी चीज को पूरी तरह से और गहरी समझ से जानना। उन्होंने यह भी कहा कि ‘grok’ शब्द गहरी समझ को दर्शाता है, जो Grok AI के लिए एक जरूरी पहलू है।

डेमो के दौरान xAI के अधिकारियों ने यह भी बताया कि Grok बनाने के लिए उन्होंने अपनी खुद का डेटा सेंटर बनाया। Grok 3 की लॉन्चिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब ओपनएआई के मालिक और Elon Musk के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। मस्क ने कुछ दिन पहले OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था। हालांकि, कंपनी ने इसे खारिज कर दिया और उल्टा मस्क को ही एक्स को बेचने का ऑफर दे डाला।

Tag: #nextindiatimes #ElonMusk #Grok3

RELATED ARTICLE

close button