28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

मायावती पर कांग्रेस नेता की विवादित टिप्पणी पर भड़के आकाश, पुलिस को दिया अल्टीमेटम

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व सांसद डॉ उदित राज (Udit Raj) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने डॉ उदित राज पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें-‘तानाशाह की सत्ता ज्यादा दिन तक नहीं…’, अखिलेश यादव का BJP पर तंज

डॉ उदित राज (Udit Raj) पर निशाना साधते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया है। बता दें उदित राज ने कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, अपने सगे संबंधियों को कैसे मारोगे? तो श्री कृष्ण ने कहा कि कोई सगा संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और अपने लोगों को ही मार दो।”

उन्होंने (Udit Raj) मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, आज हमारे श्री कृष्ण ने उसी मोड़ पर कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसी को मार दो। जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, जिसका जिक्र मैं ने अपने प्रेस रिलीज लिख दिया है। मायावती (Mayawati) ने सामाजिक आंदोलन का जो गला घोंटा हैं, ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।

इस पर आकाश आनंद (Akash Anand) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी बीजेपी कभी कांग्रेसी चमचे उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।”

Tag: #nextindiatimes #UditRaj #Mayawati #AkashAnand

RELATED ARTICLE

close button