27.1 C
Lucknow
Wednesday, April 30, 2025

..तो बंद होगी टिकट की बिक्री, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद यूपी अलर्ट

मुरादाबाद। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi railway station) पर भगदड़ से मौत के बाद रेलवे अधिकारी सतर्क हो गए हैं। मुरादाबाद रेल डिवीजन से जुड़े स्टेशनों से हर दो घंटे बाद सामान्य टिकटों (ticket) की कितनी बिक्री हुई है, इसकी UTS से जानकारी ली जाएगी। साथ ही दिल्ली, पंजाब, देहरादून को आने और जाने वाली भीड़ पर भी 26 फरवरी तक नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें-रेलवे का वो एक अनाउंसमेंट और…मच गई भगदड़; जानें दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी

सामान्य कोच के सापेक्ष लिमिट से बहुत अधिक टिकट बिक्री होने पर स्टेशन (railway station) व ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज के सभी नौ स्टेशन और फाफामऊ के लिए टिकटों (ticket) की बिक्री बंद कर दी जाएगी। शनिवार की देर रात नई दिल्ली हादसे के बाद से पांच स्पेशल ट्रेनें चली हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (railway station) हादसे से पूर्व शाम को तीन और दिन में दो स्पेशल ट्रेनें चली हैं।

रेलवे अधिकारियों का दावा है कि मुरादाबाद के स्टेशनों (railway station) पर भीड़ सामान्य रही। पीछे से ही ट्रेनें फुल आ रही हैं। इन दिनों कुल 12 स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली, भटींडा, देहरादून से चल रही हैं। अफसरों का कहना है कि चार दिन से रेलवे बोर्ड भीड़ को क्लियर करने के लिए अनएनाउंस ट्रेनें चला रहा है। एसपी रेल ने भी जीआरपी थानों को लेकर स्टेशन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों व स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

RPF व जीआरपी की संयुक्त टीम भी 26 फरवरी तक गश्त बढ़ाएंगे। हर ट्रेन के आने पर ट्रेनों के कोच के पास तैनात रहेंगे। चार दिन से बिना एनाउंस के भी रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेनें भीड़ को देखते हुए चला रहा है। गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) के लिए इन दिनों स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है।

Tag: #nextindiatimes #railwaystation #ticket #Mahakumbh

RELATED ARTICLE

close button