नई दिल्ली। संसद (Parliament) में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। वक्फ (Waqf Amendment) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा के पटल पर रखी गई। JPC रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभ में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें-वक्फ बिल को लेकर JPC की बैठक खत्म, सरकार के 22 संशोधन पारित
अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखा। वहीं लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगति किया जा चुका है। इसके अलावा संसद (Parliament) में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2025/02/image-125.png)
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी सांसद तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष JPC की रिपोर्ट पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। विपक्षी सांसदों के आरोपों का जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि इस बिल में सारी चीजें हैं। कुछ भी डिलीट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को गुमराह न करे। रिपोर्ट नियमों के मुताबिक ही तैयार की गई है। विपक्ष के सारे आरोप झूठ हैं।
JPC के सदस्यों में से एक संजय सिंह ने कहा कि हमने अपना पक्ष रखा। हमारे पक्ष से आप सहमत-असहमत हो सकते हैं लेकिन उसको कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं। आज आप Waqf की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं। कल आप गुरुद्वारा, चर्च और मंदिर की करेंगे। इसके अलावा तिरुचि शिवा ने कहा कि जो सदस्य कमेटी में होते हैं, उनकी असहमति को लेकर डिसेंट नोट के साथ रिपोर्ट का नियम है। इसमें इसका पालन नहीं किया गया।
Tag: #nextindiatimes #JPC #WaqfAmendmentBill