18.3 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

RCB के नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को नया कप्तान मिल गया है। हालांकि यह विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों के लिए थोड़ा हैरान करने वाली खबर है क्योंकि क्रिकेट किंग कप्तान के रूप में नहीं दिखेंगे। टीम के होनहार और विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का कप्तान घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025: ऋषभ पंत बनेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान! जल्द होगा ऐलान

RCB फ्रेंचाइजी ने 13 फरवरी यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कप्तान के नाम का ऐलान किया। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर पिछले सीजन काफी मैच जितवाए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा- रजत पाटीदर इस फ्रेंचाइजी में निखरे हैं। उनके अंदर क्षमता है। हम सभी का सपोर्ट उन्हें रहेगा। हम सभी चाहते हैं कि वह टीम की महानता को आगे लेकर जाएं। साथ ही कोहली ने फैंस से कहा- मुझे उम्मीद है नए कप्तान रजत को खूब सपोर्ट मिलेगा। बता दें रजत पाटीदार 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं। उन्हें पहले सीजन में सिर्फ 4 मैच मिले थे, जबकि उन्होंने 71 रन बनाए थे।

हालांकि 2022 में उन्होंने एक शतक सहित 8 मैचों में 333 रन ठोके, जबकि 152.75 का स्ट्राइक रेट रहा। 2024 में भी उनका बल्ला खूब बोला। उन्होंने 15 मैचों की 13 पारियों में 395 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.13 का रहा। आईपीएल करियर में उनके नाम 27 मैचों में 799 रन हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक है।

Tag: #nextindiatimes #RCB #RajatPatidar

RELATED ARTICLE

close button